मां बनी रुबीना की बहन, बेटी को गोद में लेकर हुईं इमोशनल, बोलीं- सारे कष्ट खत्म हुए

22 JAN 2024

Credit: Instagram

बधाई हो! रुबीना दिलैक के जुड़वां बेटियों की मां बनने के बाद उनकी बहन रोहिणी दिलैक ने गुडन्यूज सुनाई है.

मां बनीं रोहिणी दिलैक

रोहिणी मां बन गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के अलावा यूट्यूब व्लॉग में दी है.

रोहिणी ने बेटी को जन्म दिया है. दिलैक परिवार में एक और नन्हे मेहमान के आने से खुशियों का माहौल डबल हो गया है.

रोहिणी ने व्लॉग में बताया कि वो डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गई थीं. लेकिन डिलीवरी के लिए भर्ती कर ल‍िया.

एक्ट्रेस ने अस्पताल के बेड से अपनी जर्नी को दिखाया है. पहली बार बेटी को हाथ में पकड़ने की उनकी खुशी साफ दिखी.

अचानक बेबी होने की वजह से रोहिणी का मैटरनिटी शूट भी नहीं हो पाया. वो मेकअप कर डिलीवरी के लिए जाने वाली थीं. लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ.

रोहिणी ने बताया कि लेबर पेन के दौरान उन्हें काफी दर्द हुआ. वो कहती हैं- किसी ने क्यों नहीं बताया लेबर के वक्त इतनी तकलीफ होती है.

उनकी नैचुरल डिलीवरी हुई. बेटी को गोद में पकड़ने के बाद रोहिणी इमोशनल हुईं. वो कहती हैं- सब्र का फल मीठा निकला. सारे कष्ट खत्म हए.

बहन ज्योतिका ने बताया कि डिलीवरी के वक्त रोहिणी बिल्कुल भी नहीं चिल्लाईं. वो काफी शांत थीं. उनके धैर्य की ज्योतिका ने तारीफ की.

बेबी गर्ल कैसी लगी, इसके जवाब रोहिणी ने कहा- मेरी बच्ची है तो अच्छी ही लगी. ये मेरी क्रिएशन है. रोहिणी ने मई 2023 में सार्थक त्यागी से शादी की थी.