रुबीना दिलैक अपने पूरे परिवार के बेहद करीब हैं. आजकल एक्ट्रेस शिमला में हैं.
दरअसल, छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की कुछ दिनों पहले ही शादी हुई है.
इस सिलसिले में पूरा परिवार साथ है. रुबीना अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ अपडेट्स सोशल मीडिया पर फैन्स को दे रही हैं.
ज्योतिका की शादी के बाद जब वह पग फेरे के लिए आईं तो रुबीना ने इस दौरान की कुछ फोटोज शेयर कीं.
मम्मी संग तीनों दिलैक सिस्टर्स की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त दिख रही है.
वहीं, ज्योतिका के लुक की बात करें तो उनकी हैवी टेंपल जूलरी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
वहीं, रुबीना पहाड़ी लुक में नजर आईं. तीनों बहनों ने सिंपल सूट के साथ हाफ स्लीव्स जैकेट कैरी की हुई थी.
फैन्स इनके ट्रेडिशनल स्टाइल से काफी इंप्रेस हो रहे हैं. रुबीना ने भी फोटो कैप्शन में लिखा है कि वह दिल से ट्रेडिशनल हैं.
एक फैन ने ज्योतिका को देखकर लिखा कि सॉरी रुबीना, नैना ने पूरी लाइमलाइट छीन ली. बहुत सुंदर लग रही हैं वो.