एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. फिलहाल वे ससुराल आई हुई हैं.
ज्योतिका को उनकी सास ढेर सारा प्यार दे रही हैं. सास का ऐसा प्यार देख ज्योतिका खुद को लकी फील कर रही हैं.
उन्होंने नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें वे अपनी सास के इस प्यार से परेशान हो गई हैं. दरअसल, उनकी सास उन्हें कोई काम नहीं करने दे रही हैं.
ज्योतिका अपने सास-ससुर की सेवा करना चाहती हैं. लेकिन सास और ससुर उनके करने से पहले घर का सारा काम कर देते हैं.
इसलिए ज्योतिका ने ससुराल में अपना राज चलाया. उनके राज में वो ही होगा जो वो चाहेंगी.
वे अपनी सास को बर्तन धोने से रोकती हैं. किचन से बाहर जाने को कहती हैं. फिर सास-ससुर को चाय पिलाती हैं.
वे सास के साथ बैठकर चाय पर गपशप करती हैं. इस दौरान उनकी सास इमोशनल हो जाती हैं.
ज्योतिका बताती हैं उनकी सास ने कहा है हमेशा अपने पेरेंट्स को हमसे पहले तवज्जो दो. फिर हमारे बारे में सोचना.
सास की ऐसी सोच के बारे में जानकर ज्योतिका इंप्रेस दिखीं. वे कहती हैं- हम सबको साथ लेकर चलेंगे.
ज्योतिका का उनकी सास के साथ ये बॉन्ड काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस की दुआ है कि उनका प्यार बना रहे.