By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: jyotikadilaik_official Insta
09 November 2021

वायरल हुईं रूबीना की बहन की सगाई पिक्स

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक की सगाई हो गई है. 

ज्योतिका की सगाई सेलिब्रेशन में उनकी बहन रुबीना और जीजा अभ‍िनव शुक्ला भी शामिल हुए. 

इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज ज्योतिका और रूबीना ने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. 

ज्योत‍िका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से सगाई की है. 

इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरों के अलावा फैमिली फोटोज भी वायरल हो रही हैं. 

इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए ज्योतिका ने लैवेंडर कलर का मिरर वर्क लहंगा पहना था. 

ज्योतिका कानों में झुमके और माथे पर मांगटीका लगाए बेहद खूबसूरत नजर आईं.

ज्योतिका के मंगेतर रजत व्हाइट कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे. 

ज्योत‍िका की इंगेजमेंट सेरेमनी पर उनकी बहन रुबीना भी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. 

रुबीना के पोस्ट पर जान कुमार सानू, निक्की तंबोली, शार्दुल पंड‍ित, श्रृष्ट‍ि रोडे जैसे सेलिब्रिटीज ने बधाई दी. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...