फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रुबीना दिलैक की सबसे छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की बीते महीने शादी हुई थी. रजत शर्मा की यह दुल्हनिया बनी थीं.
ज्योतिका हो रहीं ट्रोल
हाल ही में इनकी तीसरी बहन रोहिणी दिलैक की शादी हुई. इसमें ज्योतिका ने स्काई ब्लू कलर की लहरिया प्रिंट साड़ी पहनी.
वहीं रजत शर्मा, ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए. पर ज्योतिका का अंदाज थोड़ा सिम्पल देखने को मिला.
ऐसे में ज्योतिका को लोग ट्रोल करने लगे. उनसे सीधा सवाल करते हुए बोले- मैम, आपने लाल साड़ी क्यों नहीं पहनी?
एक यूजर ने लिखा कि अभी तो शादी हुई है, बड़ी बहन की शादी का मौका है, फिर लाल साड़ी नहीं पहनी.
ज्योतिका ने रोहिणी की शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रजत के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ज्योतिका और रजत ने नया घर लिया है जो शिमला में है.
ज्योतिका का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसके जरिए वह काफी पैसा कमा लेती हैं.
वैसे ज्योतिका को जितने भी लोग लाल साड़ी न पहनने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं, उनपर यह ध्यान नहीं दे रहीं. अपनी लाइफ में ज्योतिका मस्त हैं.