30 March, 2023 Photos: Instagram

सोने के गहनों से सजी रुबीना की बहन, पति संग दिए पोज, पहाड़ी लुक में छाईं ज्योतिका

न्यूलीवेड ज्योतिका की फोटो देखी?

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका की शादी हो चुकी है. न्यूलीवेड पहाड़ी ब्राइड ने अपने ट्रैडिशनल लुक्स से फैंस को इंप्रेस किया हुआ है.

ज्योतिका इंस्टा पर अपनी फोटोज लगातार शेयर कर रही हैं. नई नवेली दुल्हन के लुक्स की यूजर्स तारीफ कर रहे हैं.

शादी के बाद ज्योतिका और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हैं. उनके चेहरे का ग्लो साफ नजर आता है.

ज्योतिका के चेहरे की खुशी बताती है वे पति रजत संग शादी को कितना एंजॉय कर रही हैं. कपल साथ में क्यूट दिखता है.

लेटेस्ट फोटोज में ज्योतिका पहाड़ी ट्रैडिशनल लुक में दिखीं. पिंक सूट, जैकेट के साथ सिर पर डाठू बांधा है.

माथे पर लाल बिंदी, कान में सोने के बड़े झुमके, गले में सोने का मंगलसूत्र और टेंपल ज्वैलरी पहनी है. 

ज्योतिका ने हाथों में चूड़ा पहना है. इसके साथ दो सोने के कंगन भी पहने हैं. कुल मिलाकर कहें तो ज्योतिका सोने के गहनों से सजी हुई हैं.

दूसरी फोटोज में ज्योतिका ने मल्टीकलर सूट पहना है. इसमें भी ज्योतिका के सोने के मंगलसूत्र, गुलोबंद और ईयरिंग्स ने लोगों का ध्यान खींचा.

साज-श्रृंगार कर सजी धजी ज्योतिका को यूं देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. यूट्यूबर के लुक्स आपको कैसे लगे?