10 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

रुबीना की छोटी बहन ज्योतिका का 'शुभ विवाह', एक्ट्रेस ने शेयर कीं ड्रीमी वेडिंग फोटोज

रुबीना ने शेयर कीं फोटोज

टीवी की जानी- मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका की शादी हो गई है. 

ज्योतिका की ड्रीमी वेडिंग फोटोज रुबीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

इन फोटोज में रुबीना डांस करतीं, छोटी बहन को शादी के लिए तैयार करती दिख रही हैं. 

पिंक लहंगा- चोली में रुबीना खुद तो खूबसूरत लग ही रही हैं, ज्योतिका भी लाल जोड़े में बहुत सुंदर दिख रही हैं. 

ज्योतिका से नजर हटाना फैन्स का मुश्किल हो रहा है. लाल लहंगे- चोली के साथ इन्होंने ब्लू हैवी वर्क दुपट्टा कैरी किया है. 

मंडप से वरमाला स्टेज तक का सफर, ज्योतिका ने अपनी दोनों बहनों संग तय किया. 

रुबीना ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसके कैप्शन में 'शुभ विवाह' लिखा है. 

साथ ही लिखा है कि उनकी लिटिल बेबी गर्ल की शादी हो चुकी है. 

दामाद रजत शर्मा का परिवार में स्वागत करते हुए रुबीना बेहद खुश हैं.