1 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

हनीमून पर ज्योतिका दिलैक, शेयर की फोटो, फैन्स बोले- बार्बी डॉल लग रहीं

ज्योतिका ने शेयर की फोटो

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रूबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका, फैन्स के बीच कम मशहूर नहीं. 

बीते महीने इनकी शादी हुई है. और अब ज्योतिका हनीमून पर गई हुई हैं. 

पति रजत शर्मा के साथ ज्योतिका ने एक फोटो शेयर की है, जिसके बैकग्राउंड में केले का पेड़ नजर आ रहा है.

फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों साउथ इंडिया में कहीं घूमने गए हुए हैं. 

हालांकि, ज्योतिका ने जगह का नाम तो फोटो में डिस्क्लोज नहीं किया है, पर वह खूबसूरत बहुत लग रही हैं. 

फोटो में देखा जा सकता है कि ज्योतिका ने व्हाइट टॉप और पिंक कोट पहना है, जिसके फ्रंट पर नोड लगी है. 

गले में काफी सारी चेन्स पहनी हुई हैं. मेकअप किया है और फूशिया लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया हुआ है. 

वहीं, रजत शर्मा ने ब्लैक टी- शर्ट और जैकेट पहनी हुई है. ब्लैक शेड्स के साथ लुक कम्प्लीट किया हुआ है. 

फैन्स को ज्योतिका का लुक काफी पसंद आ रहा है. कॉमेंट में उन्हें कई बार 'बार्बी डॉल' बुला रहे हैं.