रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
शिमला के वुडविल रिजॉर्ट में इनकी शादी होने जा रही है. इससे पहले हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रुबीना दिलैक ने ये फोटोज शेयर की हैं. पीले रंग के हैवी सूट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं.
पति अभिनव शुक्ला भी इनके साथ नजर आ रहे हैं. पर खास दिख रही है 'दिलैक सिस्टर्स' की बॉन्डिंग.
रुबीना की बड़ी बहन विदेश में रहती हैं जो आजकल छोटी बहन की शादी के लिए आई हुई हैं.
बता दें कि ज्योतिका दिलैक, व्लॉगर हैं और यह लव मैरिज कर रही हैं. रजत शर्मा संग यह शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
इसके अलावा एक और फोटो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह है दिलैक परिवार की.
मम्मी- पापा, बड़ी बहन, रुबीना और छोटी बहन ज्योतिका, सभी की एक फोटो है जो फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रही है.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब दिलैक परिवार साथ में नजर आया हो. इससे पहले भी कई बार त्योहारों के मौके पर सब साथ नजर आए हैं.