9 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

शादी के बाद ज्योतिका की पहली रसोई, बनाया हलवा, रुबीना ने लुटाया प्यार

ज्योतिका ने बनाया हलवा

रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिक दिलैक की बीते महीने रजत शर्मा से शादी हुई है. 

तभी से यह सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, अब ज्योतिका ने अपनी पहली रसोई का एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में ज्योतिका रसोई में हलवा बनाती नजर आ रही हैं. 

चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए ज्योतिका का यह वीडियो उनके पति रजत ने शूट किया है. 

मल्टीकलर सूट में ज्योतिका बेहद ही प्यारी लग रही हैं. शादी के बाद की पहली रसोई के बाद ज्योतिका और रजत ने फोटोशूट भी कराया है.

इस फोटोशूट में रजत, पत्नी ज्योतिका पर खूब प्यार लुटाते दिख रहे हैं. 

रुबीना ने भी ज्योतिका के इस वीडियो को पसंद किया है. छोटी बहन पर एक्ट्रेस भी खूब प्यार लुटा रही हैं.

रुबीना ने रेड हार्ट इमोजी बनाकर ज्योतिका पर प्यार बरसाया है. 

वैसे ज्योतिक मल्टीकलर सूट में लग बहुत सुंदर रही हैं.