16 JULY 2025
Photo: Instagram @saba_ka_jahaan @jyotikadilaik
टीवी एक्ट्रेसेज दीपिका कक्कड़ और रुबीना दिलैक ने अपने शोज से तो लोगों का दिल जीता ही हैं, अब वो अपने व्लॉग्स से भी फैंस को एंटरटेन करती हैं.
Photo: Instagram @ms.dipika @rubinadilaik
लेकिन एक्ट्रेसेज ना सिर्फ खुद बल्कि इनका परिवार भी यूट्यूब पर है. रुबीना की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक और दीपिका की ननद सबा इब्राहिम भी यूट्यूब व्लॉगिंग से हिट हो चुकी हैं और लाखों में कमाई भी कर रही हैं.
Photo: Instagram @saba_ka_jahaan @jyotikadilaik
रिपोर्ट्स कहती हैं कि सबा की नेटवर्थ 17 करोड़ रुपये है. वो भारत की चौथी सबसे अमीर फीमेल यूट्यूबर हैं. यूट्यूब पर व्लॉग बनाकर उन्होंने तीन फ्लैट खरीद लिए हैं.
Photo: Instagram @saba_ka_jahaan
इसी के साथ उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर मुंबई में एक रेस्टरेंट खुशामदीद भी खोला है. हाल ही में सबा ने अपने घर का रेनोवेशन भी करवाया था. इसकी झलक वो व्लॉग्स में दिखाती रहती हैं.
Photo: Instagram @saba_ka_jahaan
वहीं सबा ने अपने होमटाउन मौदहा में भी जमीनें खरीदी हैं, जहां वो अक्सर विजिट करती रहती हैं और वहां चल काम का प्रोग्रेस भी दिखाती रहती हैं.
Photo: Instagram @saba_ka_jahaan
वहीं रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक भी यूट्यूब की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं. उन्हें रुबीना वाले सीजन में गेस्ट के तौर पर भी देखा गया था.
Photo: Instagram @jyotikadilaik
ज्योतिका शादी के बाद पति के साथ मिलकर यूट्यूब व्लॉग्स बनाती हैं. इसी की कमाई से उन्होंने शिमला में नया घर लिया. उन्होंने एक रिजॉर्ट भी खरीदा है.
Photo: Instagram @jyotikadilaik
जयोतिका ने बताया कि वो लंबे समय से इसकी प्लानिंग कर रहे थे. अब उनके रिजॉर्ट का काम पूरा हो चुका है. कपल वहीं रह भी रहे हैं, हाल ही में दोनों ने मंदिर जाकर पूजा भी की.
Photo: Instagram @jyotikadilaik
रुबीना की बड़ी बहन रोहिणी दिलैक भी यूट्यूब की दुनिया में एक्टिव हैं और लगातार व्लॉग्स बनाती हैं. वो कनाडा में रहती हैं लेकिन इन दिनों भारत में है और अपने फार्म की झलक दिखा रही हैं.
Photo: Instagram @jyotikadilaik