टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन की शादी को 1 महीना हो गया है. फैंस ने ज्योतिका को ढेरों बधाई दी है.
इस खास मौके को कपल ने घर पर रहकर ही सेलिब्रेट किया. दोनों ने बहन रोहिणी के घर जाकर नूडल्स पार्टी की.
शादी के बाद ज्योतिका और रजत शादी अभी तक हनीमून पर नहीं गए हैं. इस बारे में उनसे कई यूजर्स सवाल भी करते हैं.
ज्योतिका ने व्लॉग में इसका खुलासा कर ही दिया है. ज्योतिका ने बताया कि शादी के बाद उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है.
वे बताती हैं- शादी के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. वे अपनी बड़ी बहन रोहिणी की शादी की तैयारी में बिजी हैं.
ज्योतिका की ये बात सुनकर रोहिणी टांग खिंचाई करती हैं. वे रजत और ज्योतिका से पूछती हैं कि अभी तक उन्होंने ऐसी कौन सी बड़ी जिम्मेदारी निभाई है.
रोहिणी को जवाब देते हुए दोनों भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में वे शादी से जुड़ा सारा काम कर लेंगे.
तीनों की यूं साथ में मस्ती लोगों को काफी पसंद आ रही है. ज्योतिका ने बताया आगे कभी प्लान बनेगा तो वे हनीमून पर चली जाएंगी.
फिलहाल उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है. वीडियो में रोहिणी ने दोनों को हनीमून पर उनके साथ कनाडा चलने को कहा. लेकिन कपल ने इससे इनकार किया.