यूट्यूब की कमाई से रुबीना की बहन ने खरीदा करोड़ों का घर, दिखाया हर एक कोना

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 अगस्त 2023

अच्छा लगता है जब कम उम्र में बच्चे अपने पेरेंट्स को प्राउड फील कराते हैं. टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक ने भी अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. 

ज्योतिका ने खरीदा करोड़ों का घर 

अब कम उम्र में करोड़ों का घर लेना, छोटी बात नहीं है और ज्योतिका ने ये कर दिखाया. 

रुबीना की बहन एक यूट्यूबर हैं. कुछ साल पहले ही उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और उससे आए पैसों से उन्होंने अपना सपनों का घर तैयार कर लिया. 

ज्योतिका ने यूट्यूब पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैन संग अपने नए और खूबसूरत घर की झलक शेयर की है. 

रुबीना की बहन बताती हैं कि उनके घर में तीन रूम हैं. एक लिविंग रूम, एक उनके पेरेंट्स का रूम और फिर आता है उनका पर्सनल रूम. 

ज्योतिका कहती हैं कि उन्होंने सास-ससुर का कमरा हर चीज को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है. जहां से खुली हवा भी आए और वो सुकून से रह सकें. 

फिर उन्होंने अपना रूम दिखाया. ज्योतिका कहती हैं कि उन्होंने बेड खास तौर पर डिजाइन कराया है. उन्होंने अपने कमरे में काफी प्लान्ट्स भी लगाए हैं, क्योंकि उन्हें पेड़-पौधे रखना काफी पसंद है. 

ज्योतिका बताती हैं कि उन्होंने अपना घर यूट्यूब पर बनाए गए वीडियो से आए पैसों से तैयार कराया है. 

वो बताती हैं कि काफी अच्छा महसूस होता है जब हमारे माता-पिता दूसरों के सामने कहते हैं कि बच्चों ने अपनी कमाई से घर बनाया है. ज्योतिका को नए घर की ढेर सारी बधाई.