'मेरी 17 महीने की 2 बेटियां', फिटनेस पर सवाल उठाने पर रजत पर चिल्लाईं रुबीना, बोलीं- हिम्मत...

9 May 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों फिटनेस रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' में मेंटर के तौर पर दिखाई दे रही हैं. 

शो में भिड़े रजत-रुबीना

रुबीना के अलावा शो में रजत दलाल, अभिषेक मल्हान और बॉक्सर नीरज गोयत दिखाई दे रहे हैं. शो के प्रोमो वीडियो में रजत दलाल एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की फिटनेस पर सवाल उठाते नजर आए. 

रजत की बात पर रुबीना अपना आपा खो बैठीं. उन्होंने रजत को याद दिलाया कि वो फिटनेस की क्वीन हैं और आगे से वो उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने की हिम्मत न करें. 

शो के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में रुबीना और रजत दलाल को भिड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में रुबीना एक कंटेस्टेंट की फिटनेस की तारीफ करती दिखाई दीं. रुबीना ने कहा कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता. 

रुबीना की इस बात पर रजत ने तंज कसते हुए कहा कि 'बैटलग्राउंड' में कोई कलाबाजी का शो नहीं चल रहा है. 

रजत की बात पर रुबीना ने जवाब दिया- यहां पर ट्रॉफी पावरलिफ्टिंग से नहीं, बल्कि फिटनेस के हिसाब से जीती जाएगी. 

रुबीना की बात पर रजत ने सवाल उठाते हुए कहा- आप फिटनेस के बारे में क्या जानती हो? ये सुनकर रुबीना अपना आपा खो बैठीं. वो रजत पर चिल्लाते हुए बोलीं- मैं फिटनेस के बारे में क्या बताऊंगी?

मैंने इंडिया के सबसे बड़े फिटनेस शो पर राज किया है. माइनस 2 डिग्री में हम स्टंट किया करते थे.

17 महीने की मेरी बेटियां हो गई हैं. मेरी फिटनेस का लेवल देखो. कभी ये बोल मत देना कि फिटनेस के शो में रुबीना क्या कर रही है? मैं अल्टीमेट फिटनेस क्वीन हूं. 

रजत और रुबीना की जुबानी जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस रुबीना के सपोर्ट में आगे आ रहे है. रुबीना को फैंस बॉस लेडी बता रहे हैं.