28 JULY 2025
Photo: Instagram @rubinadilaik
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक वजन को लेकर 'प्रताड़ित' की जा चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में अपने शुरुआती दौर की मुश्किलों पर बात की.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना ने बताया कि कैसे उनपर एक खास तरह से दिखने का दबाव बनाया गया था और सेट पर उनके लुक्स को लेकर की गई बातों ने उन्हें परेशान कर दिया था.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना बोलीं- तो ये सेट पर आपका पहला शो है और चिल्ला-चिल्लाकर आपको, आपके लुक के लिए सचमुच प्रताड़ित किया जाता है. ये आपकी यादों पर दाग छोड़ जाता है.
Photo: Instagram @rubinadilaik
मैंने एक साल तक सिर्फ उबली पालक का सूप और न्यूट्रिस (डाइट फूड) पर गुजारा किया. खुद से वादा किया था- मैं साइज जीरो हो कर दिखाऊंगी.
Photo: Instagram @rubinadilaik
हालांकि उन्होंने अपना टारगेट तो पा लिया, लेकिन उनकी सेहत और मन पर इसका असर बहुत बुरा पड़ा. रुबीना बोली- लेकिन मैं बहुत बीमार और पीली दिखने लगी थी.
Photo: Instagram @rubinadilaik
मेरी एनर्जी खत्म-सी हो गई थी. अब जब मैं उस दौर को देखती हूं, तो सोचती हूं- मैं आखिर सोच क्या रही थी? मेरे अंदर एक डर घर कर गया था.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना ने माना कि काश, किसी ने उन्हें खुद से प्यार करना सिखाया होता. दूसरे शो के लिए कराए गए ट्रांसफॉर्मेशन ने उन्हें भले ही पतला बना दिया, पर अंदर से वे खाली महसूस करने लगीं.
Photo: Instagram @rubinadilaik
रुबीना बोलीं- जब मैं इंडस्ट्री में आई, मेरी उम्र 19 या 20 साल थी. मैं पहाड़ों से आई थी- घी, दूध, दही खा कर. मेरे गाल गोल थे और रंगत में ताजगी थी. आज अपना पहला शो देखती हूं, तो उसमें वो नैचरल ग्लो दिखता है.
Photo: Instagram @rubinadilaik
वो उभरी हुई चीकबोन्स, पतली कमर... लेकिन उसमें वो चमक नहीं थी. धीरे-धीरे मैं मानने लगी कि शायद यही खूबसूरती है. मैंने खुद को उस मानसिकता के हिसाब से देखने देना शुरू कर दिया था.
Photo: Instagram @rubinadilaik