23 APR 2024
Credit: Instagram
रुबीना दिलैक दो खूबसूरत बेटियों की मां हैं. पिछले साल 27 नवंबर को उन्होंने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था.
लेकिन बच्चों को पालना एक मां के लिए कितना टफ होता है. ये उनके पैदा होने पर ही पता चलता है.
मां बनने के शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस का भी यही हाल था. रुबीना इस कदर परेशान हुईं कि बेटी को दूध पिलाना ही छोड़ दिया था.
ये किस्सा एक्ट्रेस ने अपने पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' में शेयर किया. उनके शो में गेस्ट बनकर पंखुड़ी अवस्थी आई थीं, उनके भी जुड़वां बच्चे हैं.
रुबीना ने कहा- रात के 2.30-3 बजे थे. मैं ऐधा को ब्रेस्टफीड करा रही थी. तभी पीछे से जीवा के रोने की आवाज आती है.
एक बच्चा फीड ले रहा है. दूसरा रो रहा है. मुझे इतना गुस्सा आया उस रात को, वो गुस्सा बच्चों पर नहीं था, खुद के लिए था.
मुझे लगा क्या मैं इस चीज के लिए एक्साइटेड थी. मुझे किसी ने ऐसा होगा ये तो नहीं बताया था. मैं नींद में थी. मुझे बहुत डरावना फील हुआ.
मैंने तुरंत ऐधा को सीने से हटाया और नीचे रख दिया. तभी मम्मी उठी और पूछा- क्या हो गया है, पागल हो गई है क्या?
रुबीना ने मां को जवाब में कहा शायद, हो रही हूं. कोई नहीं समझेगा. एक्ट्रेस ने फिर तुरंत पति अभिनव शुक्ला को उठाकर बताया उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है.
उन्होंने बेटी को फीड कराते वक्त हटाकर नीचे रख दिया, जो कि अच्छा साइन नहीं है. अभिनव पत्नी को बाहर लेकर गए. रुबीना ने कहा उन्हें कुछ मीठा खाना है.
स्ट्रेस में रुबीना ने घी भरकर हलवा खाया. एक्ट्रेस के मुताबिक, उस दिन उन्होंने काउंसलर की मदद लेने का फैसला किया था.