25 Aug 2024
Credit: Rubina Dilaik
साल 2018 में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने लव मैरिज की थी. अभिनव शुक्ला संग सात फेरे लेकर लाइफ में सेटल हुई थीं.
पर शादी के कुछ 2 साल बाद दोनों के बीच ऐसी दरार पैदा हुई कि इन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया था. पर रियलिटी शो 'बिग बॉस' ने इनकी शादी बचाई.
रुबीना और अभिनव, सीजन 14 में साथ आए थे. स्टेज पर सलमान के सामने दोनों ने कुबूल किया था कि ये अलग हो रहे हैं, लेकिन शादी को एक मौका देना चाहते हैं.
शो खत्म होने के बाद में रुबीना और अभिनव के बीच सारी चीजें ठीक हो गईं. साल 2023 में दोनों ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की. और दो बेटियों के पेरेंट्स बने.
रुबीना ने एक इंटरव्यू में कहा था- बिग बॉस के घर में रहकर, मैंने और अभिनव ने अपने रिश्ते की कमजोर कड़ी को पहचाना.
"शो में जिस तरह हम दोनों ने मिलकर चैलेंजेज का सामना किया, उसने हमारे रिश्ते को मजबूत बनाया. बाहरी दुनिया में आपके पास विकल्प होते हैं, लेकिन घर के अंदर नहीं."
"हम दोनों एक-दूसरे का सहारा बने. अपने रिलेशनशिप पर काम किया और उसे मजबूत भी बनाया. पब्लिक में जिस तरह से हमारे अलग होने की बात सामने आई, दोनों के लिए मेंटली खराब था."
"पर हम दोनों ने मिलकर इस चीज का सामना किया. चीजों को बैलेंस करने की कोशिश की. आज हम दोनों साथ में खुश हैं."