एक्ट्रेस ने BF को किया शादी के लिए प्रपोज, 9 महीने बाद मिला जवाब, बोली- उम्मीद खो दी थी

1 August 2025

Photo: Instagram @rubinadilaik

मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक टीवी के कुकिंग कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आई थीं. अब जल्द ही पति अभिनव शुक्ला के साथ ये 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाली हैं. 

रुबीना ने साझा किया किस्सा

Photo: Instagram @rubinadilaik

शो को सोनाली बेंद्रे और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी होस्ट करने वाले हैं. दोनों ही 7 जोड़ियों के रिलेशनशिप को टेस्ट करते दिखेंगे. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

हाल ही में शो के ग्रैंड प्रीमियर पर रुबीना ने अभिनव संग शादी को लेकर एक किस्सा साझा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अभिनव को शादी के लिए प्रपोज किया था. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

पर शादी के लिए हां करने में अभिनव ने 9 महीने का समय लिया. वो उम्मीद खो चुकी थीं कि अभिनव की ओर से शादी पर जवाब आने भी वाला है या नहीं. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

रुबीना ने कहा- न्यूईयर का पहला दिन था और मैं नहाकर बाथरूम से आई. मैंने अभिनव को देखा और उनसे कहा कि मैं तुम्हारे साथ बूढ़ी होना चाहती हूं. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

अभिनव ने कुछ सेकेंड का ब्रेक लिया और 'थैंक्यू' कहा. कई महीनों तक मैं ये सोचती रही कि वो मुझे ना कह रहा था या क्या कहना चाह रहा था.

Photo: Instagram @rubinadilaik

फिर 9 महीने बाद अभिनव ने मुझसे कहा 'मी टू'. तो हां, वो मेरे प्रपोजल का जवाब था. 9 महीने के बाद. अभिनव ने कहा- तो हम ऐसे ही हैं, थोड़ा हटके और थोड़े अतरंगी. पर बहुत रियल भी.

Photo: Instagram @rubinadilaik