'पहले छ‍िपाया अब दिखा रहीं, घर पर बैठो', प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक से बोले यूजर्स

18 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक मां बनने वाली हैं. इन दिनों वो लॉस एंजेलिस में बेबीमून को एंजॉय कर रही हैं. रुबीना और अभिनव का ये पहला बच्चा होगा.

मां बनने वाली हैं रुबीना

एक्ट्रेस ने लॉस एंजेलिस से नई तस्वीरें शेयर की हैं. जिन्हें फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. कपल काफी अमेजिंग लग रहे हैं. 

रुबीना ने एक्वा ब्लू कलर की मिनी ड्रेस पहनी है, जिसमें वो अपना बेबी बंप बड़ी ही खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही हैं. वहीं पति अभिनव भी बेहद कूल आउटफिट में दिखे. 

दोनों फेमस आर्ट गैलोर घूमने गए थे. इन फोटोज पर फैंस ने तो खूब प्यार लुटाया, लेकिन वहीं कई यूजर्स ने ट्रोल भी कर दिया. साथ ही सलाह दे डाली. 

एक ने कहा- ऐसे वक्त में इतना घूमना नहीं चाहिए. घर पर रहो आराम करो. दूसरे ने कहा- पहले छुपा रही थी अब दिखा रही है. 

वहीं कई लोगों को रुबीना-अभिनव की पर्सनैलिटी इतनी पसंद आ रही है कि लिखा- बेबी भी सोचेगा कितने हॉट पैरेंट्स हैं मेरे.

एक्ट्रेस ने काफी वक्त तक अपनी प्रेग्नेंसी सीक्रेट रखी. फिर 16 सितंबर को रुबीना ने फैंस को कंफर्म किया कि वो मां बनने जा रही हैं. 

एक्ट्रेस ने कहा था- बतौर पेरेंट्स हमारी नई जर्नी शुरू हो रही है. ये हमारी जिंदगी का नया चैप्टर है. अभिनव ने कहा- हम नई चीजों को फील कर रहे हैं. ये हैप्पी मोमेंट है.

रुबीना ने ये भी बताया था कि जब उन्होंने अभिनव को मां बनने की गुडन्यूज दी थी तो उनका रिएक्शन बेशकीमती था. हालांकि वो मोमेंट उन्होंने प्राइवेट रखा है. 

2018 में कपल की शादी हुई थी. एक वक्त था जब उनके तलाक की खबरें थीं. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते पर काम किया और आज दोनों साथ में खुश हैं.