24 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

हाईवे किनारे, गाड़ी पर चढ़कर रुबीना ने कराया फोटोशूट, फैन्स बता रहे 'बॉस लेडी'

रुबीना का फोटोशूट

रुबीना दिलैक, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

एक्ट्रेस कुछ दिनों से अपने घर शिमला गई हुई थीं, पर अब वह बाई रोड़ मुंबई वापस लौट रही हैं.

रुबीना ने खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह हाईवे के किनारे फोटोशूट कराती दिख रही हैं.

पेस्टल पिंक बॉडी फिटेड टॉप, ब्लैक लोअर और एंकल लेंथ लेदर शूज पहने रुबीना एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं.

कुछ पोज रुबीना ने गाड़ी पर चढ़कर भी दिए. ब्लैक शेड्स में एक्ट्रेस का स्वैग काफी जबरदस्त लग रहा था. 

फैन्स को रुबीना का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. लोग उन्हें 'बॉय लेडी' कहकर बुला रहे हैं.

बता दें कि रुबीना ने छोटे पर्दे पर हमेशा ही संस्कारी बहू और बेटी का रोल निभाया है, पर रियल लाइफ में रुबीना एकदम अलग हैं.

एक्ट्रेस लग्जूरियस लाइफ जीती हैं और असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं.

हिमाचल में जन्मीं रुबीना दिलैक का एक किरदार काफी पॉपुलर हुआ था, नाम है 'किन्नर बहू'.

इस किरदार से इन्हें रातोंरात काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. फैन्स की यह चहेती बन गई थीं.