4 May 2024
Credit: Instagram
रुबीना दिलैक टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'छोटी बहू' शो से घर-घर अपनी पहचान बनाई थी. इस शो में उनके अपोजिट अविनाश सचदेव थे.
सेट पर अविनाश और रुबीना एक-दूसरे को दिल दे बैठे. कुछ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया.
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अविनाश ने अपने और रुबीना के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि 'वो मुझे लेकर पॉजेसिव थी. इसलिये हमारा ब्रेकअप हुआ.'
अब रुबीना दिलैक के हसबैंड और एक्टर अभिनव शुक्ला ने अविनाश की उस बात का जवाब दिया है. एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि 'ये बहुत ज्यादा फनी है.'
'जो भी यंगस्टर्स हैं मैं उन्हें एक ही एडवाइस देना चाहूंगा, जो किसी को डेट कर रहे हैं या रिलेशनिशप में हैं. जो ये सोचते हैं कि रिलेशनशिप के चक्कर में मुझे अपनी लाइफ खराब नहीं करनी है.'
'ये रिलेशनशिप का गोल्डन रूल है. इसको पल्ले बांध लो कि जब रिलेशनशिप खत्म होता है, तो मतलब खत्म. मर्द बनो, उस लड़की के बारे में कोई बात मत करो.'
'अतीत को लेकर कोई बात मत करो, क्योंकि ये सारी चीजें तुम्हारी किसी तरह हेल्प नहीं करेंगी. जो खत्म मतलब भइया खत्म है. इससे तुम काफी सुकून में रहोगे. अगर पास्ट को देखोगे, तो हमेशा दिक्कत होती रहेगी.'
अविनाश सचदेव से ब्रेकअप के बाद रुबीना, अभिनव संग रिलेशनशिप में आईं. 2018 में दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई और अब अभिनव-रुबीना को बेटियों के पेरेंट्स हैं.