TV की मशहूर एक्ट्रेस ने खोई कीमती चीज, चेहरे पर दिखी मायूसी, बोली- 80 साल से...

16 July 2025

Credit: Instagram @rubinadilaik

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार रुबीना दिलैक का दिल टूट गया है. वो इसलिए वजह से कि शिमला में एक सेब का पेड़ था जो 80 साल पुराना था.

रुबीना का टूटा दिल

Credit: Instagram @rubinadilaik

वो अचानक गिर पड़ा. रुबीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैन्स को 80 साल पुराने पेड़ की कहानी बताई. वीडियो में रुबीना के साथ उनकी बहन रोहिणी दिलैक भी नजर आ रही हैं. 

Credit: Instagram @rubinadilaik

रुबीना कह रही हैं कि मुझे ये काफी पर्सनल लॉस लगा है. आज हमारा 80 साल पुराना पेड़ टूट गया है. और हम सभी लोग बहुत दुखी हैं. 

Credit: Instagram @rubinadilaik

वीडियो में देखा जा सकता है कि रुबीना के पिता पेड़ को साइड करते दिख रहे हैं. जमीन पर ढेर सारे सेब हैं. पास खड़ी दादी ने हाथ जोड़े हुए हैं.

Credit: Instagram @rubinadilaik

उनके चेहरे पर उदासी दिखाई दे रही है. रुबीना ने वीडियो में कहा कि मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं. रोहिणी भी उनकी हां में हां मिलाती हैं.

Credit: Instagram @rubinadilaik

रोहिणी कहती हैं कि जब आप दुखी होते हो तो आपको एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए. क्योंकि कुछ दिनों में सबकुछ ठीक हो जाता है. 

Credit: Instagram @rubinadilaik

रुबीना कहती हैं कि मैं लोगों को कुछ सीरियस बताने की कोशिश कर रही थी पर तुम हो कि इसको मजाकिया बना रही हो. चुप हो जाओ तुम.

Credit: Instagram @rubinadilaik