14 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नए शो से टीवी पर छाने को तैयार रुबीना दिलैक, ऑफ शोल्डर ड्रेस में ढाया कहर, फैंस बोले- फायर

टीवी पर रुबीना की वापसी

बिग बॉस 14 की विनर और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक छोटे पर्दे पर नया शो लेकर आने वाली हैं. सीरियल के सेट्स से उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं. 

तस्वीरों में रुबीना दिलैक को येलो कलर की कॉर्सेट ड्रेस पहने देखा जा सकता है. इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं.

अपनी बेहद स्टाइलिश ड्रेस के साथ रुबीना ने व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं. उनके इस लुक की खूब तारीफें हो रही हैं. 

स्पॉटलाइट में खड़ीं रुबीना दिलैक को देखकर फैंस ने स्टनिंग, ब्यूटीफुल और गॉर्जियस बताना शुरू कर दिया है. कुछ ने कहा कि वो फायर लग रही हैं.

रुबीना जल्द ही एक कॉमेडी शो के साथ टीवी पर छा जाने की तैयारी कर रही हैं. इस शो का नाम 'एंटेरटेनमेंट की रात हाउसफुल' है.

शो में उनके साथ हर्ष लिम्बचिया, अर्जुन बिजलानी, डांसर पुनीत पाठक, कॉमेडियन गौरव दुबे होंगे. इसके अलावा शो पर बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे सेलेब्स को मेहमान के रूप में देखा जाएगा.

शो के प्रोमो में सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रतीक सहजपाल संग अन्य को देखा गया था. रुबीना को छोटे पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं.

रुबीना का नया कॉमेडी भरा अवतार देखना काफी मजेदार होने वाला है.