17 Jan, 2023 (PC: Rubina Dilaik Instagram)

'किन्नर बहू' ने चमकीली ब्रालेट में दिए सेंशुअस पोज, यूजर बोला- कानों में चिप्स?

बॉस लेडी रुबीना दिलैक टीवी की मोस्ट ग्लैमरस और फिट एक्ट्रेस में शुमार हैं. 

रुबीना दिलैक अपने सिजलिंग अंदाज से फैंस के दिलों को जीत लेती हैं. 

 रुबीना के अब नए लुक को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

रुबीना सीक्वेंस वाली ब्रालेट स्टाइल टॉप और ट्राउजर में स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने बड़ा हैट लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है. 

रुबीना का ग्लोइंग न्यूड मेकअप और उनके गोल्डन कड़े एक्ट्रेस के लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं. 

 रुबीना ने इतने कूल लुक में कई किलर पोज दिए हैं. उन्होंने जमीन पर बैठकर अपने जलवे दिखाए हैं. 

रुबीना के लुक में सबसे ज्यादा हाईलाइट उनका हैट हो रहा है. एक्ट्रेस ने हैट पहनकर जमकर स्वैग दिखाया है. 

रुबीना के इस लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं. कोई उन्हें ब्यूटीफुल कह रहा है तो कोई फायर कहकर तारीफों के पुल बांध रहा है. 

 हालांकि, बड़े हैट और ईयररिंग्ज का मजाक भी उड़ा रहा है. कुछ लोग रुबीना के ईयररिंग्स को चिप्स बता रहे है.