टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक टेलीविजन वर्ल्ड की फैशनिस्टा हैं, जो अपने हर लुक से चर्चा बटोरती हैं.
यूं तो रुबीना दिलैक हर लुक में बहुत खूबसूरत लगती हैं, लेकिन उनका साड़ी लुक सबसे अलग और यूनिक होता है.
हाल ही में रुबीना ने गोल्डन साड़ी पहने अपनी फोटोज शेयर की, जहां उनका स्टाइल देखते ही बन रहा था.
रुबीना ने गोल्डन कलर की चंदेरी सिल्क साड़ी के साथ हेवी लॉन्ग नेकपीस पहना है, जो उन्हें बेहद रॉयल लुक दे रहा है.
रुबीना पूरी तरह से ट्रेडिशनल तौर पर तैयार हुई हैं. उन्होंने सिंदूर-बिंदी लगाया है. कानों में झुमका और हाथों में कंगन पहने हैं. वहीं बालों को लो बन में बनाया और गुलाब के फूल लगाए हैं.
साड़ी में एलिगेंट पोज देतीं रुबीना किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं. फैंस उनकी इन अदाओं के कायल हो रहे हैं.
यूजर्स रुबीना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक ने तो उन्हें टीवी की ऐश्वर्या राय तक कह दिया. फैन्स ने कहा- आपकी स्माइल का मैं दीवाना हो गया. टीवी की ऐश्वर्या हो आप.
वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा- रूबी आप बहुत सुंदर हो. ये गोल्डन साड़ी आपकी सुंदरता को और निखार रही है.
रुबीना ने इन फोटोज को पोस्ट कर कैप्शन लिखा- गोल्डन ग्लो.
आपको भी एक्ट्रेस का अंदाज बेहद कातलिना लगा ना?