17 Mar 2023
Photo - Instagram

गांव की देसी लाइफ जी रही हैं रुबीना, खेत में खाया खाना, फैमिली संग की मस्ती

रुबीना ने शेयर किया वीडियो

TV की पॉपुलर बहू रुबीना दिलैक इन दिनों अपने होमटाउन शिमला, हिमाचल प्रदेश में हैं. हाल ही में वो बहन ज्योतिका दिलैक की शादी के लिए गांव पहुंची थी.


बहन की शादी के बाद रुबीना दिलैक फ्री होकर गांव की खूबसूरती का लुत्फ उठा रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गांव में मस्ती करती दिख रही हैं.


वीडियो में रुबीना खेतों के बीच अपने डॉग्स को प्यार करती नजर आईं. इसके बाद उन्होंने वहां मटर तोड़कर खाई. खेतों की हरियाली में एक्ट्रेस खुलकर सांस लेती दिखीं. 


रुबीना और उनकी फैमिली ने जमीन पर बैठकर खाना भी खाया. अब रुबीना होमटाउन में हैं, तो ऐसे में वो शॉपिंग करना कैसे छोड़ सकती हैं. इसलिए उन्होंने मौके पर खरीददारी भी कर डाली. 


फैमिली के साथ खुशनुमा पलों को एंजॉय करते हुए रुबीना के चेहरे पर एक सुकून और खुशी नजर आ रही है. 


वो बहन और मां के साथ खिलखिलाती दिख रही हैं. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि रुबीना शहर की लाइफ में इन सारे पलों को खूब मिस करती हैं. 


रुबीना का वीडियो फैंस के दिल को छू रहा है. फैंस वीडियो पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि वो जमीन से जुड़ी हुई स्टार हैं. कई लोग उन्हें शिमला की खूबसूरती दिखाने के लिए थैंक्स भी कह रहे हैं. 


वहीं कई फैंस रुबीना के सिंपल लुक पर फिदा दिख रह रहे हैं. रुबीना का वीडियो बता रहा है कि शहर में आप कितनी ही महंगी लाइफ क्यों ना जी लें, लेकिन असली मजा गांव में है. 


आप छोटी बहू और शक्ति एक्ट्रेस रुबीना की तारीफ में क्या कहना चाहेंगे?