काफी दिनों से रुबीना दिलैक की प्रेग्नेंसी की चर्चा हो रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था.
मां बनने वाली हैं रुबीना
एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी पर भले ही कोई रिएक्शन ना दें, लेकिन उनके व्लॉग से पता चला चुका है कि वो प्रेग्नेंट हैं.
एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी को सीक्रेट क्यों रखा है. इस बात का खुलासा हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक- एक्ट्रेस मदरहुड एंजॉय करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. उनकी प्रेग्नेंसी को अभी चार महीने हुए हैं. अगले साल उनकी डिलीवरी होनी है.
रुबीना और अभिनव अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने प्रेग्नेंसी को लाइमलाइट से दूर बनाए रखा है.
कपल अपने प्राइवेट मोमेंट को खुलकर जीना चाहता है. वो नहीं चाहते हैं कि किसी भी वजह से उनका पर्सनल टाइम जरा सा भी डिस्टर्ब हो.
बस इसलिए उन्होंने ये बात अब तक किसी को नहीं बताई है. भीड़ से दूर रुबीना-अभिनव US में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
रुबीना को टेलीविजन पर 'छोटी बहू', 'शक्ति' और 'बिग बॉस 14' जैसे शोज के लिए जाना जाता है. अब वो पंजाबी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं.
2018 में अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने सात फेरे लेकर हमेशा साथ रहने का वादा किया था.