25 May, 2022

रुबीना ने गुलाब के फूल वाली ड्रेस पहन ऐसे ढका बदन

 रुबीना दिलैक अपनी जबरदस्त एक्टिंग को लेकर घर-घर लोकप्रिय हैं.

Pic credit: rubinadilaik instagram

रुबीना को हमेशा पर्दे पर संस्कारी बहू या बेटी के किरदार में ही देखा जाता है.

Pic credit: rubinadilaik instagram

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख लोग अपना होश खो बैठे हैं. 

Pic credit: rubinadilaik instagram

तस्वीरों में रुबीना को बिग रोज थीम वाली ड्रेस पहने देखा जा सकता है.

Pic credit: rubinadilaik instagram

डार्क और बेबी पिंक कॉम्बीनेशन की इस ड्रेस में रुबीना कहर ढा रही हैं.

Pic credit: rubinadilaik instagram

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'लोग तो घूरेंगे! इसे उनके लायक ही बनाया है,

Pic credit: rubinadilaik instagram

उन्होंने आगे लिखा- आखिर एक दूरदर्शी मिला जो ड्रेस को कविता जैसे डिजाइन करता है.'

Pic credit: rubinadilaik instagram

इन दिनों रुबीना अपने बॉलीवुड के डेब्यू को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चे में हैं. उनकी अर्ध फिल्म 10 जून को रिलीज होने वाली है.

Pic credit: rubinadilaik instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More