24 Jan, 2023
(PC: Rubina Dilaik Instagram)
'किन्नर बहू' ने पहनी रिवीलिंग ड्रेस, इतराकर दिए पोज, क्लीन बोल्ड हुए फैंस
रिवीलिंग ड्रेस में छाईं रुबीना
टीवी की किन्नर बहू रुबीना दिलैक अपने ग्लैमरस स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
रुबीना ने अब डीप नेक ड्रेस में अपना ग्लैमरस लुक फैंस संग शेयर किया है.
नई तस्वीरों में रुबीना दिलैक डीप नेक थाई हाई स्लिट ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं.
रिवीलिंग ड्रेस संग एक्ट्रेस ने मेसी हेयर बन बनाया है. मेकअप को ग्लोइंग रखा है.
डीप नेक रिवीलिंग ड्रेस पहनकर रुबीना दिलैक ने कई किलर पोज दिए हैं.
रुबीना के एक्सप्रेशंस, किलर लुक और दिलकश अदाएं फैंस को मदहोश कर रहे हैं.
रुबीना के सिजलिंग लुक पर फैंस की निगाहें अटक गई हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
फैंस रुबीना की तारीफ करते थक नहीं रहे. कोई एक्ट्रेस को बॉस लेडी बता रहा है तो कई हॉट.
ये भी देखें
'मैं चांद के अंधेरे...', निधन से 3 महीने पहले मुकुल देव ने किया था ये पोस्ट, देख इमोशनल हुए फैंस
टॉपलेस फोटोशूट में छाई एक्ट्रेस, अदाओं पर फिदा फैंस, करीना कपूर के भाई को कर चुकी डेट
कान्स में आलिया का जलवा, शिमरी ड्रेस में दिए पोज, पर क्यों हो रही दूसरी प्रेग्नेंसी की चर्चा?
शर्टलेस हुए बादशाह, खूब घटा लिया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स बोले- ओजेम्पिक का कमाल