एकसाथ दो बेटियों का पिता बना एक्टर, छोड़ा काम, पत्नी ने सभांला घर खर्च

1 July 2025

PHOTO: Yogen Shah 

'बिग बॉस 14' के बाद रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला 'पति, पत्नी और पंगा' में दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं.

अभिनव ने क्यों लिया था ब्रेक?

PHOTO: Yogen Shah 

सलमान खान के शो के बाद रुबीना तो वर्क प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्टिव रहीं, लेकिन अभिनव इंडस्ट्री से गायब दिखे. फिल्मीविंडो को दिए इंटरव्यू में कपल ने इसकी वजह बताई है.

PHOTO: Yogen Shah 

कपल से पूछा गया कि आप दोनों साथ में आने के लिए इतने साल का ब्रेक क्यों ले लेते हैं? जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि बच्चे हमारी प्राथमिकता थे. ये बहुत सपोर्टिव रहे हैं.

PHOTO: Yogen Shah 

'इनकी वजह से मैं काम पर लौट पाई हूं, क्योंकि इन्होंने कहा कि मैं बेटियों की देखरेख करूंगा. एक पिता और पति के तौर पर मैं इनका ये जेस्चर आखिरी दिनों तक याद रखूंगी.'

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

वहीं अभिनव ने कहा कि सिर्फ वही कारण नहीं था. मैं फिल्मी दुनिया के अलावा भी दूसरी और चीजों में बिजी था.

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

'बेटियां जब हुईं तब रुबीना काम कर रही थीं. इसने मुझे पहले से ही बोला था मैं वर्किंग मदर बनना चाहती हूं. इसलिए मैंने कहा ठीक है. तुम करो काम, मैं बेटियां देख लूंगा. '

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक 2018 में शादी के बंधे थे. 2023 में कपल जुड़वां बेटियों के पेरेंट्स बने.

PHOTO: Instagram @rubinadilaik