मां को कैंसर होने पर टूट गए थे रुबीना के पति, अभिनव के नहीं रुके आंसू, एक्ट्रेस बोलीं- अंदर से...

19 AUG 2025

Photo: Instagram @rubinadilaik

कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में टीवी की मशहूर जोड़ियां धमाल मचा रही हैं. रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी शुरुआत से फैंस का दिल जीत रही है. 

क्यों इमोशनल हुए अभिनव?

Photo: Instagram @rubinadilaik

लेकिन अब शो में रुबीना दिलैक के पति अभिनव पहली बार नेशनल टीवी पर इमोशनल होते दिखे. रुबीना ने बताया कि मुश्किल वक्त में अभिनव ने कैसे डील किया था. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

रुबीना ने शो में बताया कि अभिनव की मां को कैंसर हुआ था. वो उनके लिए सबसे मुश्किल वक्त था.

Photo: Instagram @rubinadilaik

पति के बारे में बात करते हुए रुबीना बोलीं- अभिनव जितने कड़क बाहर से दिखते हैं उतने ही मुलायम वो अंदर से हैं. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

'मुझे याद है कि जब इनकी मम्मी को कैंसर डिटेक्ट हुआ था. तब उन्होंने मुझे फोन करके एक ही बात बोली थी कि काश तुम यहां मेरे साथ होतीं.' 

Photo: Instagram @rubinadilaik

'मैं फिर फ्लाइट लेकर उनके पास चली गई थी तब मैंने अभिनव की आंखों में आंसू देखे थे. उन्होंने उस वक्त मुझसे कहा था- मैं अपनी मां को कभी भी वहां नहीं देख सकता. '

Photo: Yogen Shah

रुबीना जब अभिनव के बारे में ये सब बताती हैं तो वो इमोशनल हो जाते हैं. उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

अभिनव का इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस अभिनव को सच्चा जेंटलमैन बता रहे हैं. 

Photo: Instagram @rubinadilaik