रुबीना दिलैक टीवी की ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया की भी क्वीन हैं. वो बहुत फेमस एक्ट्रेस हैं.
रुबीना अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियोज शेयर करती हैं और अपने डेली लाइफ इवेंट की जानकारी देती हैं.
लेकिन इस बार रुबीना ने कुछ ऐसा बताया जिससे फैंस थोड़े सहम गए. उनके पति अपना डेबिट कार्ड ही भूल गए.
रुबीना के पति अभिनव शुक्ला एक एटीएम मशीन पर अपना डेबिट कार्ड लगा ही छोड़ आए.
पर रुबीना ने ये देख लिया और कार्ड को अभिनव को बिना बताए अपने पास रख लिया.
अगले दिन जब शॉपिंग के वक्त अभिनव पेमेंट करने के लिए कार्ड ढूंढने लगे तब उन्हें रुबीना ने वो कार्ड वापस दिया और गलती का रिएलाइजेशन करवाया.
टेंशन में आए पति अभिनव को राहत मिली जब उन्हें पत्नी रुबीना की सूझबूझ से कार्ड वापस मिला.
अभिनव ने रुबीना को थैंक्यू कहा. दोनों का ये छोटा सा मोमेंट फैंस को बेहद पसंद आया. कमेंट कर हर किसी ने कपल को ब्लेस यू कहा.
रूबीना ने ये वीडियो पोस्ट कर लिखा- ''अप्पू अपना कार्ड एटीम मशीन में ही भूल गए हैं. और फिर हुआ ये...''