डिलीवरी के बाद गड़बड़ाए हॉर्मोन्स, जुड़वा बेटियों की कर रही परवरिश, एक्ट्रेस बोली- हर तरफ...

27 July 2024

Credit: Rubina Dilaik

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक आजकल अपनी जुड़वां बेटियों की परवरिश में व्यस्त हैं. जीवा और एधा, 8 महीने की हो चुकी हैं. 

रुबीना हैं परेशान?

रुबीना ने हमेशा से ही अपने दिल की बात फैन्स को खुलकर कही है. 26 जुलाई को एक्ट्रेस ने एक अजीबो-गरीब वीडियो शेयर किया. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि वो डिलीवरी के बाद से ही अपने गड़बड़ाए हॉर्मोन्स की समस्या को लेकर परेशान हैं. उनकी नींद भी कई बारी पूरी नहीं होती है.

रुबीना ने लिखा- जब आपके हॉर्मोन्स सही ढंग से न काम कर पा रहे हों और आप ठीक से न सो रहे हों तो आप अजीब से रहते हैं. 

"फिर भी आपको बच्चों के लिए उठना पड़ता है और एक्ट करना पड़ता है कि सबकुछ ठीक है. आपको नॉर्मल बिहेव करना पड़ता है."

इसके बाद रुबीना ने अपनी जुड़वां बेटियों के साथ खेलते हुए भी एक रील शेयर की. हालांकि, उन्होंने चेहरे तो रिवील नहीं किया, लेकिन इतना जरूर है कि दोनों बेटियां काफी तेजी से बड़ी हो रही हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना ने स्क्रीन से ब्रेक लिया हुआ है. वो अपनी बेटियों की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं. यूट्यूबर पर व्लॉग के जरिए वो फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स देती हैं.