23 Mar 2025
Credit: Rubina Dilaik
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो नेचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थीं. जिसके बाद उन्होंने और अभिनव ने आईवीएफ का सहारा लेने का सोचा.
रुबीना ने बच्चे और प्रेग्नेंसी पर कहा- मैं मेडिकली फिट नहीं थी. मेरे पास केवल तीन से 4 महीने थे, जहां मैं नेचुरली कंसीव कर सकती थी.
"डॉक्टर ने कहा कि अगर मैं इस समय में कंसीव नहीं कर पाती हूं तो मुझे IVF या फिर IUI का सहारा लेना पड़ेगा. हमारे पास वही एक रास्ता बचा था."
"3-4 महीने में 2 महीने निकल चुके थे और मैं कंसीव नहीं कर पाई थी. दरअसल, हम डॉक्टर के पास अपने एम्ब्रियो फ्रीज कराने के लिए गए थे. मैंने अभिनव से कहा था कि मुझे तीन साल करियर के लिए और चाहिए."
"इस बात पर अभिनव ओके थे. हम दोनों उस बीच आर्थिक रूप से सही भी हो जाएंगे, ये सोचकर हम दोनों ने मिलकर ये फैसला लिया था."
"जब हम दोनों इस प्रक्रिया के लिए डॉक्टर के पास गए तो पता लगा कि मेरे पास सिर्फ 3-4 महीने ही हैं जो मैं प्रेग्नेंट हो सकती हूं. मैंने सोचा कि मैं अपना अच्छे से ख्याल रखती हूं."
"घर आकर मैंने इसपर काफी सोच-विचार किया. फिर नेचुरली कंसीव करने का प्लान किया. तब जाकर हमने ट्विन्स कंसीव किए और आज हमारी दो बेटियां हैं."