एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन रोहिणी की शादी हो गई है. लेकिन अभी तक उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बहन की वेडिंग के हैप्पी मोमेंट्स को साझा किया है.
वीडियो में रुबीना शादी के फंक्शंस को एंजॉय करती दिख रही हैं. संगीत, मेहंदी से लेकर वेडिंग डे की झलक दिखाई है.
बहन की शादी में रुबीना की खुशी का ठिकाना नहीं है. उनके चेहरे की स्माइल डबल हो गई है. वे झूम रही हैं, नाच रही हैं.
वेडिंग फेस्टिविटीज में पति अभिनव ने अपनी लेडीलव पर जमकर प्यार लुटाया. वे पत्नी को पैंपर करते दिखे.
रुबीना के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. इसलिए अभिनव ने उनके बाल सेट किए. एक सीन में वे रुबीना के बालों को संवारते दिखे.
एक्ट्रेस का ये वीडियो जबसे सामने आया है फैंस ने कपल पर प्यार लुटाया है. यूजर्स rubinav लिखकर उनकी जोड़ी को एडमायर कर रहे हैं.
रुबीना और अभिनव की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. अभिनव ने अपनी साली साहिबा रोहिणी की शादी में खूब धमाल मचाया.