'चेहरे पर फिल्टर नहीं लगाया क्या?', प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को देख बोले यूजर्स, सादगी का उड़ाया मजाक

23  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के हर मोमेंट को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस विदेश में अपना बेबीमून एन्जॉय करने के बाद अब मुंबई लौट आई हैं. 

मां बनने वाली हैं रुबीना

रुबीना इंडिया लौटने के बाद गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना में लग गई हैं. एक्ट्रेस ने बप्पा की आरती करते हुए घर के मंदिर से कई तस्वीरें शेयर की हैं. 

फोटोज में रुबीना लैवेंडर कलर का चिकनकारी कुर्ता पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वो अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. 

रुबीना ने अपने बालों को कर्ली लुक देकर उन्हें खुला ही रखा है. उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक को ऑक्सीडाइज्ड झुमकी और कंगन के साथ कंप्लीट किया. 

हालांकि, एक्ट्रेस ने मेकअप नहीं किया है. वो नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. रुबीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. 

रुबीना के फैंस उन्हें आने वाले नन्हे मेहमान के लिए गुड विशेज दे रहे हैं. कुछ लोग उनके बेबी का जेंडर भी प्रेडिक्ट करने लगे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- आपको देखकर लग रहा है कि लड़की होगी. दूसरे ने लिखा- रुबी को बेबी गर्ल ही होगी.

वहीं, कई लोग रुबीना को नो मेकअप लुक में देखकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रुबीना के चेहरे को क्या हो गया?

एक और यूजर ने लिखा- चेहरे को क्या हो गया. प्रेग्नेंसी का असर दिख रहा है. अन्य यूजर ने लिखा- चेहरा इतना थका-थका क्यों दिख रहा है?

रुबीना की बात करें तो वो शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की थी.