12 April, 2022

गोवा में पति संग रोमांटिक हुईं रूबीना

रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं.

Credit: rubinadilaik instagram

कपल के बीच की बॉन्डिंग बेहद शानदार हैं और फैंस को उनका अंदाज खूब भाता है. 

Credit: rubinadilaik instagram

हाल ही में दोनों बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैमिली वैकेशन के लिए गोवा पहुंचे.

Credit: rubinadilaik instagram

रूबीना ने अपने गोवा वैकेशन की कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

Credit: rubinadilaik instagram

रूबीना दिलैक का लेटेस्ट बीच अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

Credit: rubinadilaik instagram

तस्वीरों में रूबीना और उनके पति अभिनव मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

Credit: rubinadilaik instagram

कुछ फोटोज में यह कपल बेहद रोमांटिक अंदाज में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते नजर आया. 

Credit: rubinadilaik instagram

रूबीना बीच वियर में बेहद स्टनिंग लगती हैं, उन्होंने एक बार फिर साबित किया है. 

Credit: rubinadilaik instagram

इन तस्वीरों से साफ है कि रूबीना को समंदर किनारे वैकेशन बेहद पसंद है. 

Credit: rubinadilaik instagram

रूबीना एक बेहद कामयाब एक्ट्रेस हैं और कई यादगार भूमिकाएं निभा चुकी हैं. 

Credit: rubinadilaik instagram

उन्होंने छोटी बहू, शक्ति अस्तित्व के एहसास की जैसे शोज में काम किया है. 

Credit: rubinadilaik instagram

रूबीना अपने पति अभिनव के साथ रियलटी टीवी शो बिग बॉस में भी काम कर चुकी हैं. 

Credit: rubinadilaik instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More