रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं.
Credit: rubinadilaik instagramकपल के बीच की बॉन्डिंग बेहद शानदार हैं और फैंस को उनका अंदाज खूब भाता है.
Credit: rubinadilaik instagramहाल ही में दोनों बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैमिली वैकेशन के लिए गोवा पहुंचे.
Credit: rubinadilaik instagramरूबीना ने अपने गोवा वैकेशन की कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Credit: rubinadilaik instagramरूबीना दिलैक का लेटेस्ट बीच अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Credit: rubinadilaik instagramतस्वीरों में रूबीना और उनके पति अभिनव मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
कुछ फोटोज में यह कपल बेहद रोमांटिक अंदाज में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते नजर आया.
रूबीना बीच वियर में बेहद स्टनिंग लगती हैं, उन्होंने एक बार फिर साबित किया है.
इन तस्वीरों से साफ है कि रूबीना को समंदर किनारे वैकेशन बेहद पसंद है.
रूबीना एक बेहद कामयाब एक्ट्रेस हैं और कई यादगार भूमिकाएं निभा चुकी हैं.
उन्होंने छोटी बहू, शक्ति अस्तित्व के एहसास की जैसे शोज में काम किया है.
रूबीना अपने पति अभिनव के साथ रियलटी टीवी शो बिग बॉस में भी काम कर चुकी हैं.