कुछ दिन पहले टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का कार एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि, अब टेंशन की बात नहीं है वो धीरे-धीरे रिकवर हो रही हैं.
गांव पहुंचीं रुबीना
एक्सीडेंट के बाद रुबीना ने छोटा सा ब्रेक लिया है और वो अपने घर शिमला पहुंच गई हैं.
एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया व्लॉग शेयर करके ब्रेक लेने की जानकारी शेयर की है.
रुबीना बताती हैं कि वो कुछ वक्त के लिए काम से ब्रेक ले रही हैं. शिमला में अपने घर पर फैमिली के साथ समय बिताना चाहती हैं.
रुबीना का कहना है कि शिमला की खूबसूरती उन्हें हमेशा से ही आकर्षित करती आई है.
उन्होंने कहा, 'एक्सीडेंट के बाद मैं थोड़ा सा हिल गई हूं. इसलिए मैं यहां खूबसूरत जगह पर अपनी फैमिली के साथ रहना चाहती हूं.'
रुबीना कहती हैं कि वो फैमिली के बिताए हसीन पलों को फैंस के साथ भी शेयर करेंगी.
उम्मीद है कि रुबीना जल्द ही घर से वापस आकर काम पर काम पर कमबैक करेंगी.