रुबीना दिलैक अपने होमटाउन में हैं और वहां के मौसम से लेकर खान- पान का आनंद ले रही हैं.
हाल ही में रुबीना की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की शादी हुई है.
विदेश से इनकी बड़ी बहन भी आई हुई है. ऐसे में ज्योतिका जब हनीमून पर गईं तो बची दोनों बहनें स्ट्रीट फूड एन्जॉय करने चले गईं.
रुबीना ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पति अभिनव शुक्ला और बड़ी बहन संग दिख रही हैं.
गोलगुप्पे, देसी बर्गर, चाट, टिक्की, एग रोल, ये सब कुछ रुबीना खाती दिख रही हैं.
रुबीना को इस तरह खाते देख हर किसी को अपना बचपन याद आ गया है.
रुबीना ने इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ये हमारे बचपन की कहानी है.
रुबीना ने आगे लिखा है कि बचपन की कहानी के साथ, हमारा स्वाद, हमारी जुबानी है.
छोटी बहन ज्योतिका, रुबीना के इस वीडियो को देख नाराज सी हो रही हैं.
ज्योतिका का कहना है कि उन्हें भी ये सब खाना था, पर वह हनीमून पर हैं.