19 March, 2023 PC: Instagram

गांव पहुंचीं एक्ट्रेस, चूल्हे पर पकाया खाना, पहाड़ी कपड़ों में देख इम्प्रेस हुए फैंस

रुबीना का देसी अवतार


रुबीना दिलैक हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. अक्सर ही एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अपने होमटाउन जाती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्ट्रेस हमेशा ही अपने गांव पहुंचकर, वहीं के अवतार में ढली नजर आती हैं. इस बार भी रुबीना हिमाचली लुक में दिखीं.

रुबीना ने एक वीडियो शेयर किया, जहां वो चूल्हे पर फूंक मारती, खाना पकाती और खाती दिख रही हैं. 

रुबीना इस वीडियो में हिमाचल का पारंपरिक सूट-सलवार पहने दिखीं. वहीं एक्ट्रेस ने सिंदूर-बिंदी भी लगाई हुई है. 

इतना ही नहीं, रुबीना इस दौरान आग पर पकाए शकरकंद को हाथ में लेकर चम्मच से मजे लेकर खाते हुए नजर आ रही हैं. 

रुबीना को देसी लाइफ एंजॉय करते देख फैंस भी बेहद इम्प्रेस हुए और कमेंट कर एक दूसरे से पूछने लगे कि एक्ट्रेस क्या खा रही हैं?

कई लोगों ने एक दूसरे को इस बात का जवाब दिया कि वो शकरकंद खा रही हैं. वहीं कईयों ने इसके अलग अलग नाम सुझा दिए. 

वहीं कई लोग रुबीना की खूबसूरती पर फिदा नजर आए. फैंस ने कमेंट कर कहा- आपकी सादगी की क्या ही तारीफ करें. 

वैसे ये पहली बार नहीं है जब रुबीना ने इस तरह से विलेज लाइफ को एंजॉय किया हो. पहले भी कई बार एक्ट्रेस ने अपनी खेतों की फोटोज शेयर किए हैं.