जुड़वां बेटियों की मां एक्ट्रेस, तलाक पर तोड़ी चप्पी, बोलीं- बच्चा होने के बाद सबसे ज्यादा...

1 August 2025

Photo: Instagram @rubinadilaik

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही पति अभिनव शुक्ला संग 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाली हैं. इस दौरान एक इंटरव्यू में रुबीना ने तलाक पर चुप्पी तोड़ी. 

रुबीना का खुलासा

Photo: Instagram @rubinadilaik

दरअसल, अभिनव और रुबीना की शादी एक रफ पैच से गुजर चुकी है. लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने रास्ते अळग करने वाले थे, लेकिन फिर दोनों ही 'बिग बॉस' में नजर आए.

Photo: Instagram @rubinadilaik

यहां से दोनों ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया. हाल ही में रुबीना ने इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं आप लोगों को स्टैस्टिकली बताऊं तो सबसे ज्यादा तलाक बच्चा होने के बाद होते हैं. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

बच्चा होने के बाद कपल बहुत स्ट्रेस से गुजरता है. काफी ज्यादा स्ट्रेस से. सिर्फ शारीरिक और इमोशनल तौर पर ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी.

Photo: Instagram @rubinadilaik

कपल तीनों तरह से स्ट्रेस से गुजरते हैं. जो कपल उस समय पर सर्वाइव कर गया मुझे लगता है कि दोनों का बहुत अच्छा रिलेशनशिप है. 

Photo: Instagram @rubinadilaik

और ये एक स्टडी में भी कहा जा चुका है कि मैक्सिमम तलाक बच्चा होने के बाद ही होते हैं. तो ये एक बात है जो मैं रखना चाहती हूं.

Photo: Instagram @rubinadilaik

बता दें कि रुबीना रियलिटी शोज कर रही हैं. वो सीरियल्स से दूर हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही बेटियों संग पोस्ट्स शेयर करती नजर आती हैं. 

Photo: Instagram @rubinadilaik