जुड़वा बेटियों की मां बनते ही लीड एक्ट्रेस से भाभी बनीं रुबीना, एक्टिंग से लेंगी ब्रेक?

12 SEPT

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जुड़वा बच्चों की मां हैं. उन्होंने पिछले साल नवंबर में बेटियों जीवा और इधा को जन्म दिया था. 

मदरहुड एंजॉय कर रहीं रुबीना

इसके बाद से ही एक्ट्रेस को भाभी वाले रोल्स के ऑफर मिल रहे हैं, जिन्हें रुबीना लगातार रिजेक्ट कर रही हैं. वो परेशान हो चुकी हैं. 

रुबीना ने इन दिनों अपने पॉडकास्ट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. इस बार उन्होंने एक्टर शरद केलकर से स्टीरियोटाइप होने को लेकर बात की. 

जहां रुबीना ने इंडस्ट्री की दोहरी सोच को लेकर भी बात की और बताया कि कैसे मां बनने के बाद से उनके लिए मेकर्स का नजरिया बदल गया है.

जब शरद ने उनके पोस्ट प्रेग्नेंसी वर्कआउट और फिगर मेनटेन करने की तारीफ की तो वो बोलीं- खैर, अब मुझे भाभी के ही किरदार ऑफर हो रहे हैं.

रुबीना के मुताबिक मां बनने के बाद इंडस्ट्री में लोगों की सोच बदल जाती है. उन्हें नहीं लगता कि अब वो लीड किरदार निभाने लायक हैं. 

रुबीना आखिरी बार 2021 में बतौर लीड शक्ति: अस्तित्व के एहसास की सीरियल में नजर आई थीं. इसके बाद उन्हें एंटरटेनमेंट की रात लाफिंग शो में देखा गया था.

रुबीना फिलहाल यूट्यूब की दुनिया में काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपना शो किसी ने बताया नहीं और रुबीना दिलैक पॉडकास्ट शुरू किया है. साथ ही वो व्लॉग भी शेयर करती रहती हैं.