बाढ़ में फंसी एक्ट्रेस की जुड़वां बेटियां-परिवार, मुश्किल में बीते दिन, बोली- तड़प रही...

19 Aug 2025

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

रुबीना दिलैक इन दिनों पति अभिनव शुक्ला संग 'पति, पत्नी और पंगा' शो में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के लिए बीते 5 दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं.

बेटियों के दर्द में तड़पीं रुबीना

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

रुबीना दिलैक की जुड़वां बेटियां और परिवार हिमाचल में आई आपदा में फंस गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया है.

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

रुबीना लिखती हैं कि बीते पांच दिन रोलर कोस्टर की तरह रहे. हिमाचल में लैंडस्लाइड और बाढ़ ने बहुत नुकसान पहुंचाया है. सड़क, हाईवे और खेतों का हाल बेहाल है.

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

'कई परिवार गंभीर रूप से प्रभावित हैं. मेरा दिल उन सभी के लिए दुखता है (जिनमें मेरे रिश्तेदार भी शामिल हैं) जो इस समय तकलीफ में हैं.'

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

'मैं बस ये कहना चाहता हूं कि भगवान की दया से मैं और मेरा परिवार सुरक्षित है. मैं बेटियों को ज्यादा देर तक अपनी गोद में नहीं रख सकी.'

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

'मैं आभारी हूं कि वो स्वस्थ और खुश हैं. निश्चित तौर पर सुरक्षित माहौल में हैं. एक्ट्रेस की इमोशनल पोस्ट ने उनके फैन्स को इमोशनल कर दिया है.

PHOTO: Yogen Shah 

बता दें कि रुबीना और अभिनव मुंबई में 'पति, पत्नी और पंगा' की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं उनकी बेटियां अपनी नानी के साथ हिमाचल में रह रही हैं.

PHOTO: Instagram @rubinadilaik

इन दिनों हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर बरपा है. प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई हैं. 

PHOTO: Instagram @rubinadilaik