'मोटे चेहरे' से परेशान हुई TV की 'छोटी बहू', यूजर्स ने की जमकर खिचाई, बोलीं- बॉडी इशू...

12 July 2025

Credit: Instagram @rubinadilaik

रुबीना दिलैक टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम रही हैं. 'छोटी बहू' का किरदार कर इन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला. रुबीना खुद का पॉडकास्ट करती हैं.

रुबीना का छलका दुख

Credit: Instagram @rubinadilaik

इसका नाम है 'किसी ने बताया नहीं'. इसमें एक्ट्रेस अपने शुरुआती दिन, स्ट्रगल और परेशानी को लेकर खुलकर बात करती नजर आती हैं. 

Credit: Instagram @rubinadilaik

हाल ही में रिलीज हुए एपिसोड में रुबीना ने अपने उन दिनों को याद किया, जब 'छोटी बहू' के दौरान उनका फेस काफी हैवी हुआ करता था, जिसकी वजह से वो मोटी भी लगती थीं. 

Credit: Instagram @rubinadilaik

रुबीना ने कहा- मैं जब 'छोटी बहू' कर रही थी तो मेरा चेहरा काफी मोटा था. लोग मुझे 'चबी' बुलाते थे. मैं अपने बालों को प्लेट्स में बांधती थी.

Credit: Instagram @rubinadilaik

मैंने खूबसूरती के मायनों को लेकर काफी स्ट्रगल किया है. मैं कैसे दिखती हूं, इसपर मैंने बहुत कुछ सुना है. जब मैं अवॉर्ड शोज में जाती थी तो मैं अपने को-स्टार्स को देखती थी. 

Credit: Instagram @rubinadilaik

वो सभी लोग अच्छी तरह ड्रेसअप होकर आते थे. पर मेरे अंदर आतम्विश्वास कम था. मुझे लगता थआ कि कब मैं भी इस तरह के कपड़े पहन सकूंगी. 

Credit: Instagram @rubinadilaik

मैंने अपनी जर्नी में बहुत स्ट्रगल किया है, सिर्फ इस बात को सोचकर कि मैं कब अपनी स्किन में कम्फर्टेबल हो सकूंगी. आज मैं हूं. जिसे अपनाने में मुझे सालों लग गए. 

Credit: Instagram @rubinadilaik

मैं सोचती थी कि मेरे साथ कुछ तो गड़बड़ है. मैं लिप फिलर्स कराने का सोचती थी, बोटॉक्स, थ्रेड्स, इन सबके बारे में मैंने पढ़ा है. मुझे अच्छा दिखने के लिए ये सब करवाना चाहिए या नहीं, मैं सोचती थी.

Credit: Instagram @rubinadilaik