टीवी की 'छोटी बहू' रुबीना दिलैक का बीते दिन गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया था. इसकी जानकारी उनके पति और एक्टर अभिनव शुक्ला ने दी थी.
रुबीना का हुआ कार एक्सीडेंट
इसके साथ ही अभिनव ने कहा था कि रुबीना को चोट लगी है, उसकी दवाएं चल रही हैं. जल्द बेहतर होगी.
अब एक्ट्रेस ने खुद एक्सीडेंट के बाद अपना हेल्थ अपडेट दिया है. रुबीना के सिर में चोट आई है.
इसके अलावा लोअर बैक यानी की कमर में भी काफी चोट लगी है. वह घर पर आराम कर रही हैं पर नुकसान हो चुका है.
रुबीना ने ट्वीट कर लिखा- टक्कर इतनी तेज थी कि मेरा सिर और कमर दोनों ने चोट आई. मैं शॉक्ड हूं. हमने मेडिकल टेस्ट कराए, भगवान की दुआ से सब ठीक है.
"ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा चुका है पर नुकसान तो हो गया है. मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि रोड पर सावधानी से चलें."
"हम सभी की सेफ्टी के लिए रूल्स बनाए गए हैं. उन्हें जरूर फॉलो करें." इसके साथ ही रुबीना ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है.
अभिनव ने ट्वीट कर लिखा था कि आज ये हमारे साथ हुआ है, कल आप भी इस स्थिति में आ सकते हैं.
"जो लोग ट्रैफिक लाइट्स जंप करते हैं, उनसे आप सभी लोग सावधान रहें. बाकी की डिटेल्स मैं जल्द दूंगा."