रुबीना पर भड़के आसिम के फैन्स, दी जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने लताड़ा

20 Apr 2025

Credit: Rubina Dilaik

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सुर्खियों में हैं. दरअसल, 'बैटलग्राउंड' रियलिटी सो में रुबीना और आसिम रियाज के बीच तूतू-मैंमैं हो गई.

रुबीना ने दिया जवाब

इसके बाद से दोनों चर्चा में आए हुए हैं. बात यहां तक पहुंच गई कि आसिम ने शो छोड़ दिया, जबकि कहा जा रहा है कि शो से आसिम को निकाला गया है.

रुबीना और उनके परिवार को आसिम के फैन्स जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. इसपर रुबीना ने गुस्सा जाहिर किया है. 

रुबीना ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है कि मेरे चुप्पी को कमजोरी मत समझना. मेरे पेशेंस को टेस्ट बिल्कुल मत करना. 

इसके अलावा रुबीना के पति अभिनव ने भी आसिम के फैन्स की क्लास लगाते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, और लिखा- ये सब आप क्यों कर रहे हैं.

"ये सब इसलिए कर रहे हो न क्योंकि रुबीना और आसिम के बीच एक छोटी सी बात को लेकर नोकझोंक हो गई और दोनों में डिसअग्रीमेंट हो गया."