21 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एयरपोर्ट पर नंगे पैर नजर आए RRR स्टार राम चरण, ऑस्कर के लिए मांगी मन्नत?

नंगे पैर घूम रहे राम चरण

राम चरण साउथ सिनेमा के जाने माने सुपरस्टार हैं. जो हाल ही में अमेरिका, ऑस्कर अवॉर्ड के लिए रवाना हुए हैं.

इस दौरान राम चरण ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए. कुर्ता पैजामा-हाथ में घड़ी पहने एक्टर का स्वैग जबरदस्त लगा. 

लेकिन एक्टर बिना जूतों के नंगे पैर हैदराबाद एयरपोर्ट के एंट्रेंस पर स्पॉट हुए, ये बात फैंस को समझ नहीं आई. 

यूजर्स का मानना है कि राम चरण ने ऑस्कर में अपनी फिल्म RRR की जीत के लिए मन्नत मांगी है. 

लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्टर अय्यप्पा दीक्षा की एक रिचुअल की वजह से बिना जूते पहने घूम रहे हैं.

राम चरण भगवान अयप्पा स्वामी का 41 दिनों का महाव्रत कर रहे हैं. यह दक्ष‍िण भारत की एक परंपरा है.

इस महाव्रत का संकल्प लेने वाला व्यक्ति 41 दिनों तक ना तो चप्‍पल पहनता है और ना ही नॉनवेज खाता है.

वहीं रीति के मुताबिक व्रत करने वाले को ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है और जमीन पर सोना पड़ता है. 

राम चरण हर साल ये व्रत करते हैं. हाल ही में एक्टर सबरीमाला मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे थे.