35 की उम्र में दूल्हा बनेंगे 'नाटू नाटू' गाने के सिंगर, गुपचुप की सगाई, कौन है होने वाली दुल्हन?

19 AUG 2025

Photo: Instagram @sipligunjrahul

RRR फिल्म के 'नाटू-नाटू' गाने से फैंस के दिलों पर छाने वाले सिंगर राहुल सिप्लिगुंज इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. राहुल अब सिंगल से मिंगल होने जा रहे हैं. 

सिंगर ने की सगाई

Photo: Instagram @sipligunjrahul

राहुल सिप्लिगुंज ने 17 अगस्त को अपनी लेडी लव हरिनी रेड्डी से सगाई कर ली है. सगाई में सिर्फ दोनों के करीबी रिश्तेदार और परिवारवाले ही शामिल हुए. 

Photo: Instagram @sipligunjrahul

कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इंगेजमेंट पिक्स में दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे दिखाई दिए. 

Photo: Instagram @sipligunjrahul

एक तस्वीर में सिंगर राहुल सिप्लिगुंज अपनी लेडी लव को घुटनों पर बैठकर सगाई की रिंग पहनाते नजर आए. दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @sipligunjrahul

एक तस्वीर में राहुल अपनी मंगेतर के हाथ पर Kiss करते नजर आए. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. 

Photo: Instagram @sipligunjrahul

सगाई की तस्वीरों के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा- हमेशा... हमारी नई शुरुआत. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई. 

Photo: Instagram @sipligunjrahul

सिंगर की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. फैंस को उनकी शादी का इंतजार है. हालांकि शादी की तारीख अभी कंफर्म नहीं हुई है. 

Photo: Instagram @sipligunjrahul

Zoom की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर राहुल सिप्लिगुंज की मंगेतर हरिनी रेड्डी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. वो बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं. 

Photo: Instagram @sipligunjrahul