24 JAN
Credit: Instagram
एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं. उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. वो इस जर्नी के बारे में खुलकर बोल रही हैं.
लेकिन हिना का ये तरीका कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस और यूट्यूबर रोजलिन खान को पसंद नहीं आ रहा है. वो कैंसर की चौथी स्टेज से जंग जीत चुकी हैं.
रोजलिन का दावा है कि हिना अपने कैंसर ट्रीटमेंट को पब्लिसिटी के लिए यूज कर रही हैं. उनकी 15 घंटे हुई सर्जरी पर भी रोजलिन ने सवाल उठाए हैं.
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में रोजलिन ने कहा कि हिना कैंसर को लेकर गलत जानकारी दे रही हैं. वो कहती हैं- 15 घंटे की मास्टेक्टॉमी (सर्जरी जिसमें ब्रेस्ट या आसपास के lymph nodes को हटाया जाता है) असंभव है.
वो इसे बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं. मेरी सर्जरी 8-10 घंटे लंबी चली थी, क्योंकि मैं फोर्थ स्टेज कैंसर में थी. मेरे 16 lymph nodes को हटाया गया था. वो मेजर सर्जरी थी.
हिना ने कहा उनकी सर्जरी 15 घंटे चली. किस सर्जरी की वो बात कर रही हैं? उन्होंने ये जानकारी नहीं दी कि वो MRM था या कुछ और?
रोजलिन के कहा जिस अस्पताल और जिस डॉक्टर से वो अपना ट्रीटमेंट ले रही हैं, वहीं से उनके कैंसर का भी इलाज हुआ था.
उन्होंने कहा- जब तक कीमो चलता है मरीजों को भीड़ से दूर रहने को कहा जाता है. लेकिन हिना दुनिया घूम रही हैं. अगर लोग हिना को फॉलो करेंगे तो मुश्किल में पड़ सकते हैं.
डॉक्टर्स सभी मरीजों को मास्क पहनने को कहते हैं. मास्टेक्टॉमी के बाद तुरंत ट्रैवलिंग से मना करते हैं. इससे आपकी कैंसर हीलिंग स्लो हो सकती है.
रोजलिना ने कहा- हिना कैंसर का क्या ट्रीटमेंट ले रही हैं वो बताने से ज्यादा अपने बारे में बोलती हैं. सबकुछ अंधेरे में रखा है. मुझे तो शक है क्या उन्हें सच में स्टेज 3 का कैंसर है.
वो बस अपनी बहादुरी के किस्से सुनाती हैं. इंडिया में मेडिकल ट्रीटमेंट को लेकर गलत जानकारी देने की सजा नहीं है, इसलिए लोग फायदा उठाते हैं.