पिछले साल मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हॉस्पिटल से फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें कैंसर है.
रोजलिन खान की पोस्ट ने उनके सभी चाहने वालों को भावुक कर दिया था.
हालांकि, कैंसर जैसी बड़ी बीमारी होने के बावजूद रोजलिन खान ने हिम्मत नहीं हारी.
एक्ट्रेस ने दर्द को कमजोरी बनाने के बजाए उसे ताकत बनाकर, दुनिया के सामने नया लुक शेयर किया.
रोजलिन खान ने सोशल मीडिया पर बाल्ड लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
बाल्ड लुक में रोजलिन खान बेहद कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश नजर आईं.
रोजलिन खान का कहना है कि लाइफ खुशी और गम का मेला है. इसलिये बिना डरे इसका सामना करना चाहिए.
'धमा चौकड़ी', 'सविता भाभी', 'जी लेने दो एक पल' जैसी फिल्में करने वालीं रोजलिन PETA और आईपीएल के साथ काम कर चुकी हैं.
कोविड 19 के दौरान रोजलिन ब्रेक पर थीं. वहीं अब वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर फैंस से कनेक्शन बनाए हुए हैं.